अनरजिस्टर्ड होलसेलर है तो इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा – जानें सभी नियम. जीएसटी देश का सबसे बड़ा टैक्‍स रि‍फॉर्म है, जि‍सका मार्केट पर बहुत बड़े पैमाने पर असर पड़ने वाला है। सरकार ने सेवाओं और वस्‍तुओं पर 5, 12, 18 और 28 %  की दर से टैक्‍स तय कि‍या है। अब आपको मि‍लने वाले बि‍ल की सूरत भी बदली हुई होगी। इस बदलाव की वजह से एक आम आदमी की रोजमर्रा की लाइफ कई तरह से प्रभावि‍त होगी।

अनरजिस्टर्ड होलसेलर है तो इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा – जानें सभी नियम

Ques 1. मैं छोटा सा व्यापारी हूं दिल्ली से मोटर पार्ट्स मुज़फ़्फ़रपुर माल मंगाता हूं मुझे भी जीएसटी लेना पड़ेगा

Ans. सालाना बिजनेस 20 लाख तक है तो जीएसटी में रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं लेकिन अगर आप दूसरे राज्य में सप्लाई करते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा भले ही आप का ट्रेन और 20 लाख से कम हो

Ques 2. मेरा दवा होलसेल बिजनेस है सालाना 10 लाख का टर्नओवर है जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करता तो क्या जीएसटी वाले कस्टमर को बिक्री कर सकता हूं पुराने स्टॉक का क्या करना होगा

Ans. सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपए तक है तो रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं पर इसका एक नुकसान है आप होलसेलर है तो दवा टैक्स चुकाकर खरीदेंगे रजिस्टर ना होने पर आपको इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा आप जिसे चाहे भेज सकते हैं पर कोई पाबंदी नहीं लेकिन रिटेलर भी उसी से खरीदना पसंद करेगा जहां से उसे आसानी से क्रेडिट मिल जाए बिना रजिस्ट्रेशन पुराने स्टॉक का क्रेडिट भी नहीं मिलेगा

Ques 3. कंपोजीशन में 75 लाख रूपय तक टर्नओवर पर  ट्रेडर को टैक्स चुकाना है उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा तो टर्नओवर कैसे कैलकुलेट करना है MRP पर या बिक्री मूल्य पर

Ans. जीएसटी में टैक्स ट्रांजैक्शन हुई कीमत पर लगेगा MRP चाहे जो हो इस लिए टर्नओवर भी ट्रांजैक्शन से कैलकुलेट होगा

Ques 4. मैं ऐसी रिपेयरिंग का कार्य करता हूं ज्यादातर मेरा कार्य घरेलू एयर कंडीशनर और होटल के फ्रीजर वगैरह सुधारने का कार्य होता है वहां पक्के बिल की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन कभी-कभी सरकारी ऑफिस बैंक और फैक्ट्री में भी रिपेयरिंग का काम मिल जाता है वहां पक्का बिल देने के लिए जीएसटी लेना पड़ेगा मेरा टर्नओवर 3-4 लाख से ज्यादा नहीं है

Ans. पक्का बिल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा क्योंकि आप बिल नहीं देंगे तो रिपेयरिंग करवाने वाले ऑफिस को रिवर्स चार्ज में टैक्स चुकाना पड़ेगा बाद में वह उसका क्रेडिट ले सकते हैं लेकिन वह भी इतने लंबे प्रोसेस से बचना चाहेंगे आप बिल ना देने पर हो सकता है कि वह आपकी बजाएं किसी रजिस्टर्ड व्यक्ति से काम कराएं

Ques 5. मेरा रेडीमेड गारमेंट्स का रिटेल व्यापार है मेरा सालाना टर्नओवर 20 लाख से कम है मेरा व्यापार हरियाणा में है लेकिन मुझे माल पंजाब व दिल्ली से भी लाना पड़ता है मुझे जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा या नहीं

Ans. जीएसटी में सप्लाई पर टैक्स लगता है  यानी आप चाहे जितने राज्यों से मंगाए उसे फर्क नहीं पड़ता लेकिन दूसरे राज्य में सामान बेचते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा आप पंजाब और दिल्ली के जिन व्यापारियों से सामान खरीदेंगे उनकी सप्लाई दूसरे राज्यों में है इसलिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा

Ques 6. रोस्टेड अलसी पर जीएसटी रेट क्या है मेरा टर्नओवर 2 लाख रुपए से कम है मैं महाराष्ट्र और MP में रजिस्टर – अनरजिस्टर्ड दोनों तरह के कारोबारियों को सप्लाई करता हूं मुझे क्या करना होगा

Ans.  अलसी पर 5% टैक्स है आप दूसरे राज्य में सप्लाई करते हैं इसलिए आपको जीएसटी में रजिस्ट्रेशन लेना जरूरी है आप जिसे भी बेचेंगे टैक्स इनवॉइस के साथ वह  टैक्स आपको सरकार के पास जमा कराना पड़ेगा

Recommended Articles

Latest Comments

  1. मैं राजस्थान से हूँ और मेरी रेडीमेड का व्यापारी हूँ मे दिल्ली से माल खरीद कर बिना ट्रांसपोर्ट अपनी कार से लाना चाहूँगा तो इसमे कोई बात की दिक्कत होगी क्या ।
    मेरा सालाना टर्नओवर 10 लाख का होगा तो मझे रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत हैं क्या

    Reply
  2. मैं राजस्थान से हूँ और मेरी रेडीमेड का व्यापारी हूँ मे दिल्ली से माल खरीद कर बिना ट्रांसपोर्ट अपनी कार से लाना चाहूँगा तो इसमे कोई बात की दिक्कत होगी क्या ।
    मेरा सालाना टर्नओवर 10 लाख का होगा तो मझे रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत हैं क्या

    Reply

Join the Discussion