आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana): जैसा की हम सभी जानते है की हाल ही में कोरोना संकट के कारण बहुत से लोगो की नौकरियां छीनी जा चुकी है इसलिए लोगो को रोजगार के अभाव में बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी की इस समस्या को देखते हुए हमारे देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 12 नवंबर 2020 को “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” को आरंभ किया है यह योजना निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस योजना के तहत लोगो को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे। केंद्र सरकार समय समय पर नए रोजगार की योजनाएं आयोजित करती रहती है इसलिए इस बार भी केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ी योजना “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” का शुभारम्भ किया गया है। 

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana Highlights in Hindi

योजना का नाम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 
योजना आरम्भ करने की तिथि12 नवंबर 2020
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार
किसने शुरू कीनिर्मला सीतारमण
उद्देश्यरोजगार उपलब्ध कराना
योजना की अवधि2 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटClick Here 
Aatmnirbhar Bharat Rozgar Yojana

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को विस्तार से समझने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को पूरा पढ़े |  

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना एवं इसके उद्देश्य

कोरोना महामारी के कारण रोजगार गवा चुके लोगो को पुनः नए रोजगार उपलब्ध कराना ही आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना से निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव आ रहा है लोगों को रोजगार मिलने से देश के आय में भी वृद्धि हुई है और देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 16.5 लाख लाभार्थियों को रोजगार मिल चुका है। सही मायने में देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के दौरान हुई रोजगार के नुकसान की भरपाई करने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है।

इसके अलावा श्रम मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि पीएमजीकेवाई योजना के अंतर्गत 38.82 लाख कर्मचारियों के PF खाते में 2567.66 करोड़ रुपए जमा किए गए इसके अलावा नई पेंशन योजना में 1.13 लाख, अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि योजना में 9.27 लाख महिलाएं, तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना में 2.03 लाख महिला कर्मचारी जुड़ी है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी।

Atma Nirbhar Bharat Rojgar Yojana Highlights  

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की रणनीति

  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को वापस रोजगार उपलब्ध कराना है जिसके अंतर्गत करीब 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है।
  • योजना के अनुसार अगर कंपनियां लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेती हैं तो उन्हें 12% से लेकर 24% तक की EPFO द्वारा वेतन सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • Aatm Nirbhar Bharat Rozgar Yojana के अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 1585 करोड़ रुपए की मौजूदा वित्त वर्ष के लिए मंजूरी दे दी गई है इसके अलावा इस योजना की पूरी अवधि जो कि 2020 से 2023 तक है के लिए 22,810 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है।
  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के माध्यम से 58.5 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने की संभावना है।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹6000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
  • अब तक करीब 5 लाख कंपनियां epfo के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है। अगर इसी तरह बाकी सब कंपनियां योजना में अपना योगदान देती रही तो 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो जायेगा।
  • श्रम मंत्री संतोष गंगवार द्वारा 18 फरवरी 2021 को श्रम मंत्री संतोष गंगवार द्वारा 5 अखिल भारतीय सर्वेक्षण के लिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉन्च करने का निर्णय लिया है –
  1. ऑल इंडिया सर्वे ऑन एंप्लॉयमेंट जेनरेटेड इन ट्रांसपोर्ट सेक्टर
  2. ऑल इंडिया क्वार्टरली establishment बेस्ड एम्प्लॉयलेंट सर्वे
  3. ऑल इंडिया सर्वे ऑन माइग्रेंट वर्कर्स
  4. ऑल इंडिया सर्वे ऑन डॉमेस्टिक वर्कर्स
  5. ऑल इंडिया सर्वे ऑन एंप्लॉयमेंट जेनरेटेड बाय प्रोफेशनल
  • इन सर्वेक्षण के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाएं सटीक ढंग से कार्यरत की जा रही हैं या नहीं। इस सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने  25000 करोड़ रुपए का 2 साल के लिए बजट पास किया था जिसके माध्यम से 54 लाख नए कर्मचारियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से लाभ

योजना से निम्नलिखित लोगो लाभ प्राप्त होगा –

  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से उन सभी लोगो को लाभ प्राप्त होगा जो बेरोजगार है जिनको कोरोना महामारी के कारण नौकरियों से निकाल दिया गया था। यह योजना सभी बेरोजगार लोगों को नौकरियां उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना के तहत कर्मचारी और संस्था(कंपनी) दोनों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा |
  •  योजना के अनुसार यदि epfo पंजीकृत संस्था रोजगार गवा चुके लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करती है तो उन्हीं संस्थाओं को इस योजना के लाभ मिल पाएंगे |
  • ऐसी संस्थाएं जिनकी कर्मचारी क्षमता 50 से अधिक है तो उनको न्यूनतम 5 नए कर्मचारियों को रोजगार प्रदान कर उनको ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत करना अनिवार्य है
  • ऐसी संस्थाएं जिनकी कर्मचारी क्षमता 50 से कम है और वह संस्थाएं दो या दो से अधिक कर्मचारियों को रोजगार प्रदान करती है तो पंजीकृत निधि योजना द्वारा कर्मचारी और संस्था दोनों को लाभ मिलेगा। 
  • जिन संस्थाओं की कर्मचारी क्षमता 1000 से कम है उन संस्थाओं में कर्मचारी के वेतन के अनुसार उसके हिस्से का 12% तथा काम देने वाली संस्था के हिस्से का 12% जो कि कुल 24% हुआ केंद्र सरकार द्वारा भविष्य निधि epfo के अंतर्गत जमा कराया जाएगा।
  • इसी प्रकार जिन संस्थाओं की कर्मचारी क्षमता 1000 से अधिक है तो इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन के अनुसार कर्मचारी के हिस्से का 12% ही केंद्र सरकार द्वारा भविष्य निधि में देय होगा। 
  • यह योगदान केंद्र सरकार द्वारा अगले 2 वर्ष तक प्रदान किए जायेंगे।
  • इस प्रकार इस योजना से बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी हो जाएगा और देश की आय में भी वृद्धि होगी।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • कर्मचारी वेतन ₹15000 प्रति माह तक
  • कर्मचारी का EPFO के अंतर्गत पंजीकरण

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन

जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है वह इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकता है –

एंप्लॉयर्स के लिए

  • सबसे पहले आपको गूगल पर ईपीएफओ (EPFO) की Official website को खोलना होगा।
  • इससे आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विसेस के tab पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको एंपलॉयर्स के टैब पर click करना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर एस्टेब्लिशमेंट के link पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात यदि आप श्रम सुविधा पोर्टल पर पंजीकृत है तो आपको यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर log in करना होगा।
  • यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आपको sign up के लिंक पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म होगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर बता Verification code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Sign up के बटन पर click करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी। 

Employee  के लिए

  • सर्वप्रथम आपको EPFO की Official website पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विसेस के टैब पर click करना होगा।
  • अब आपको Employees के टैब पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको रजिस्टर हेयर के लिंक पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि  को सही से भरना होगा | 
  • इसके पश्चात आपको Submit के बटन पर click करना होगा और आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से लाभ ?

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से उन सभी लोगो को लाभ प्राप्त होगा जो बेरोजगार है जिनको कोरोना महामारी के कारण नौकरियों से निकाल दिया गया था।

आत्मनिर्भर भारत योजना का बजट क्या है ?

योजना के अंतर्गत 38.82 लाख कर्मचारियों के PF खाते में 2567.66 करोड़ रुपए जमा किए गए।

योजना कब आरम्भ की गई ?

12 नवंबर 2020 को “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” को आरंभ किया है

Join the Discussion