जीएसटी की बदौलत सस्ती होंगी ये चीजें, बचेंगे पैसे: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी लग जाने की वजह से कुछ चीजें पहले के मुकाबले महंगी हो रही हैं मगर कई ऐसी चीजें भी हैं जो पहले के मुकाबले सस्ती हो रही हैं। सरकार ने जीएसटी के लिए कुल चार स्लैब तय किए हैं – 5 परसेंट, 12, 18 और 28 परसेंट। कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन पर अब जो जीएसटी तय किया गया है वह पहले लगने वाले कई टैक्स के कुल जोड़ से कम बैठता है उदाहरण के लिए कॉफी और चाय पर पहले 6% वैट और 3% चुंगी लगती थी जो कुल मिलाकर होता है 9 फीसदी, लेकिन अब 5 फीसदी जीएसटी लग रहा है यानी सीधे 4 फीसदी की बचत। हम आपको ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर पहले लगने वाला कुल इनडायरेक्ट टैक्स अब लगने वाले जीएसटी से ज्यादा था।
देशभर में 1 जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) लागू हो चुका है। इसमें खाने-पीने के ज्यादातर सामान सस्ते होंगे। फल, सब्जियां, दालें, गेहूं, चावल आदि पहले की तरह टैक्स फ्री रहेंगे। हालांकि चिप्स, बिस्किट, मक्खन, चाय और कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स पर 10% तक ज्यादा टैक्स देना होगा। खाद्य तेल पर टैक्स 7% कम लगेगा। घर बनाने के सामान सीमेंट, प्लाईबोर्ड, टाइल्स पर 8.75% तक ज्यादा टैक्स लगेगा, लेकिन बाकी चीजों पर घटेगा। बता दें कि GST को लेकर भास्कर आपका नॉलेज सोर्स बना हुआ है। इसी प्रयास के तहत हम आपको आगे की स्लाइड्स में बताने जा रहे हैं हर उस सामान की कीमत, जिसका हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं…
देखें, GST लागू होने के साथ ही सस्ती हो गईं ये चीजें
खाने की ये चीजें हो गईं सस्ती
1. मिल्क पाउडर
2. दही
3.छाछ
4.गैर-ब्रैंडेड शहद
5. डेयरी स्प्रेड
6. पनीर
7. मसाले
8. चाय
9. गेहूं
10. चावल
11. आटा
12. मूंगफली तेल
13. तिल का तेल
जीएसटी की बदौलत सस्ती होंगी ये चीजें
14. सूरजमुखी का तेल
15. नारियल तेल
16. सरसों तेल (Mustard oil)
17. शुगर
18. गुड़
19. शुगर कन्फेक्शनरी
20. पास्ता
21. स्पाघेटी
22. मकरोनी
23. नूडल्स
24. फल और सब्जियां
25. अचार
26. मुरब्बा
27. चटनी
28. मिठाइयां
29. केचअप
30. सॉसेज
31. टॉपिंग्स ऐंड स्प्रेड्स
32. इंस्टैंट फूड मिक्स
33. मिनरल वॉटर
34.बर्फ
35. खंडसारी
36. बिस्किट्स
37. रायसिन ऐंड गम
38. बेकिंग पाउडर
39. नकली मक्खन
40. काजू
दैनिक उपयोग के इन प्रॉडक्ट्स के भी दाम हो गए कम
1. नहाने का साबुन
2. हेयर ऑइल
3. डिटर्जेंट पाउडर
4. साबुन
5. टिशू पेपर्स
6. नैपकिन्स
7. माचिस
8. कैंडल्स
9. कोयला
10. केरोसिन
11. घरेलू एलपीजी गैस
12. चम्मच
13. कांटे
14. करछुल
15. स्किमर्स
16. केक सर्वर्स
17. मछली का चाकू
18. चिमटा
19. अगरबत्ती
20. टूथपेस्ट
21. दंतमंजन
22. हेयर ऑइल
23. काजल
24. एलीपीजी स्टोव
25. प्लास्टिक तिरपाल
स्टेशनरी
1. नोटबुक्स
2. पेन
3. सभी तरह के पेपर
4. ग्राफ पेपर
5. स्कूल बैग
6. एक्सरसाइज बुक्स
7. पिक्चर, ड्रॉइंग और कलर बुक्स
8. चर्मपत्र
9. कार्बन पेपर
10. प्रिंटर्स
हेल्थकेयर में इन चीजों के घट गए दाम
1. इन्सुलिन
2. एक्सरे फिल्म्स
3. डायग्नोस्टिक किट्स
4. नजर के चश्मों के लिए ग्लास
5. डायबिटीज और कैंसर की दवाएं
कपड़े और फुटवियर
1. सिल्क
2. वूलन फैब्रिक
3. खादी यार्न
4. गांधी टोपी
5. 500 रुपये से कम के फुटवियर
इन सामानों के भी घट गए दाम
1. 15 हॉर्सपावर से कम के डीजल इंजन
2. ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब
3. सिलाई मशीन
4. स्टैटिक कन्वर्टर्स
5. बिजली के ट्रांसफार्मर
6. वाइंडिंग वायर्स
7. हेल्मेट
8. पटाखे
9. ल्यूब्रिकेंट्स
10. बाइक
11.100 रुपये से कम के मूवी टिकट
12. पतंगें
13. लग्जरी कारें
14. मोटरसाइकल
15. स्कूटर्स
16. इकॉनमी क्लास एयर टिकट
17. 7,500 रुपये के टैरिफ वाले होटल
18. सीमेंट
GST से आपकी जेब पर कितना होगा असर?
0% GST
खुला अनाज, ताजी सब्जियां, बिना मार्का आटा, बिना मार्का मैदा, बिना मार्का बेसन, गुड़, दूध, अंडे, दही, लस्सी, खुला पनीर, बिना मार्का नैचुरल शहद, प्रसाद, खजूर का बना गुड़, नमक, काजल, फूल झाड़ू, बच्चों की ड्रॉइंग की किताबें, एजुकेशन सर्विसेस और हेल्थ सर्विसेस पर जीएसटी लागू नहीं होगा।
5% GST
– चीनी, चाय पत्ती, कॉफी के भुने दाने, स्किम्ड दूध पाउडर, बच्चों का मिल्क फूड, पैक्ड पनीर, काजू, किशमिश, पीएसडी केरोसीन, एलपीजी, जूते-चप्पल (500 रुपए तक), कपड़े (1000 रुपए तक), अगरबत्ती, कॉयर मैट, चटाई और फ्लोर कवरिंग जैसी चीजें।
12% GST
मक्खन, घी, बादाम, फ्रूट जूस, पैक्ड नारियल पानी, सब्जी, फल, नट्स, पौधों के पार्ट्स से बने प्रोडक्ट्स जैसे अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम और जेली, छाता, मोबाइल जैसी चीजें।
18% GST
हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, पास्ता, कॉर्नफ्लैक्स, सूप, आइसक्रीम, टॉयलेट्रीज, कम्प्यूटर, प्रिंटर जैसी चीजें।
28% GST
एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, च्विइंगम, पान मसाला, बीड़ी, फूड बेवरेज, शेविंग क्रीम, शैम्पू, मार्बल, सीमेंट, एल्यूमिनियम के दरवाजे-खिड़कियां, कारें, टू-व्हीलर, रिस्ट वॉच, डिजिटल कैमरा जैसी चीजें।
Recommended Articles