1 जुलाई से देश में GST लागू होने जा रहा है। इसके बाद इन-डायरेक्‍ट टैक्‍स से जुड़ी बहुत सी चीजें बदल जाएंगी। वैट की तरह जीएसटी में भी आपको फॉर्म भरने होंगे। ये फॉर्म ट्रेडर, रिटेलर, होलसेलर और सप्लायर के लिए अलग-अलग हैं। GST में हर महीने की कुछ ऐसी खास तारीख तय की गई हैं, जिस टाइम पीरियड में आपको जीएसटी फॉर्म जमा कराने होंगे। Now check more details for “GST में भरने होंगे ये फॉर्म, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी, GST Return in Hindi”

GST में भरने होंगे ये फॉर्म, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी, GST Return in Hindi

ट्रेडर, होलसेलर, दुकानदार, रिटेलर को जीएसटी में भरने होंगे ये फॉर्म

  • 1 GSTR-1  फॉर्म (मासिक रिटर्न)
  • 2 GSTR-2  फॉर्म (मासिक रिटर्न)
  • 3 GSTR-3  फॉर्म (मासिक रिटर्न)
  • 4 GSTR-4  फॉर्म (तिमाही रिटर्न)
  • 5 GSTR-7  फॉर्म (मासिक रिटर्न) – ये टैक्स रिटर्न के लिए भरना होगा।
  • 6 GSTR-9  फॉर्म (सालाना रिटर्न)

सप्लायर को भरना होगा GSTR-1  फॉर्म

सप्लायर को हर महीने की 10 तारीख को GSTR-1  फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में सप्लायर को पिछले महीने में की गई सप्‍लाई की पूरी जानकारी देनी होगी। यह फॉर्म GST पोर्टल पर सबमिट करना होगा।

ट्रेडर को भरना होगा GSTR-2  फॉर्म

दुकानदार को हर महीने की 15 तारीख को जीएसटी में GSTR-2  फॉर्म भरना होगा। इसमें ट्रेडर और दुकानदार को पिछले महीने सप्‍लायर से खरीदे गए माल की जानकारी देनी होगी। इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए भरना होगा GSTR-2 फॉर्म भरना होगा, जिसमें सभी परचेज और दिए गए टैक्स की जानकारी देनी होगी।

20 लाख रुपए से कम टर्नओवर पर भरना होगा GSTR-3

ट्रेडर को हर महीने की 20 तारीख को अपनी सप्लाई और परचेज की डिटेल सरकार को देनी होगी। यह फॉर्म  GSTR-3 ट्रेडर, दुकानदार, होलसेलर, रिटलेर को भरना होगा। इसमें पूरे महीने की सप्लाई और परचेज की डिटेल भरनी होगी। यह मंथनी रिटर्न है। यह महीने में 20 लाख से कम बिजनेस होने पर भरना होगा। इसमें दिए गए टैक्स की जानकारी देनी होगी।

20 लाख से ज्यादा टर्नओवर में मासिक के साथ भरनी होगी तिमाही रिटर्न

20 लाख रुपए से ज्यादा वाले टर्नओवर के कारोबारियों को मासिक रिटर्न के अलावा तिमाही रिटर्न फाइल करना है। जीएसटी में GSTR-4  फॉर्म खत्‍म हुए क्‍वार्टर के अगले महीने की 18 तारीख तक भरना होगा। इसमें कारोबारी को पूरे क्वार्टर का रिटर्न भरना होगा।

टैक्स रिटर्न के लिए भरना होगा GSTR-7 (स्रोत पर कटौती कर के लिए वापसी)

कारोबारी को टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए जीएसटी में GSTR-7 फॉर्म भरना होगा। यह ट्रेडर या कारोबारी को हर महीने की 10 तारीख को भरना होगा।

GST Return Forms in Excel Format

FormDownload link
Form GSTR 1 & 1AClick Here
Form GSTR 2 & 2AClick Here
Form GSTR 3Click Here

GST Return Forms in PDF Format

ReturnForDue Date 
GSTR 1Details of outwards supplies of goods or services10th of the next month
GSTR-1ADetails of auto drafted supplies of goods or services 
GSTR 2Details of inward supplies of goods or services15th of the next month
GSTR-2ADetails of supplies auto drafted from GSTR-1 or GSTR-5 to recipient 
GSTR 3Monthly return (other than compounding taxpayer and ISD)20th of the next month
GSTR-3ANotice to return defaulter u/s 46N.A
GSTR 4Quarterly return for registered persons opting composition levy18th of the month next to quarter
GSTR-4AAuto drafted details for registered persons opting composition levyN.A
GSTR 5Return for Non Resident Taxable PersonsLast day of registration
GSTR 5ADetails of supplies of online information and database access or retrieval services by a person located outside India made to non-taxable persons in India 
GSTR 6Return for Input Service Distributor (ISD)15th of the next month
GSTR-6ADetails of supplies auto drafted from GSTR-1 or GSTR-5 to ISD. 
GSTR 7Return for Tax Deducted at Source10th of the next month
GSTR-7ATDS Certificate 
GSTR 8Statement for Tax Collection at Source—-
GSTR 9GST Annual ReturnBy 31st December of next FY
GSTR 9ASimplified Annual return by Compounding taxable persons registered under section 8 
GSTR 10GST Final Return 
GSTR 11GST Inward Supplies Statement for UIN 
TRP-1Application for enrolment as Tax return preparer 
TRP-2Enrolment certificate as Tax return preparer 
TRP-3Show cause to as Tax return preparer 
TRP-4Order of cancelling enrolment as Tax return preparer 
TRP-5List of Tax return preparers 
TRP-6Consent of taxable person to Tax return preparer 
ITC-1AGST ITC Mismatch Report 

GST Return Process, E-Filing of GST Returns

Other GST Articles in Hindi

Latest Comments

Join the Discussion